इंदौर – लंबे इंतजार के बाद नेहरु पार्क में एक बार फिर टॉय ट्रेन की छुक-छुक की आवाज सुनाई दी। इंदौर के नेहरु पार्क में पिछले दस वर्षों से बच्चे इस ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने कार्यालय की शुरुआत में ही ट्रेन श्ुारु करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद मंगलवार को ट्रेन का विधिवत शुभारंभ किया गया। बच्चों को समर्पित टॉय ट्रेन का नाम वंदे इंदौर रखा गया है। 26 बच्चों ने एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर ट्रेन के अलग-अलग नाम सुझाए थे। इसमें एक बच्चे विशेष शुक्ला के द्वारा दिए गए नाम का चयन किया गया है। इंदौर स्मार्ट सिटी अधिकारी डॉ. डीआर लोधी ने बताया कि टॉय ट्रेन का किराया 30 रुपए तय किया गया है। नेहरु पार्क में चलने वाली टॉय ट्रेन के संचालन की जिम्मेदारी राजस्थान की एजेंसी को दी गई है। एजेंसी 60 लाख रुपए खर्च कर टॉय ट्रेन को तैयार कर इंदौर लाई है। कार्यक्रम में मौजूद बच्चे इस ट्रेन को देख काफी खुश हुए।