मिल्कीपुर उप चुनाव में गोरखनाथ बाबा ने अपनी दावेदारी ठोकी एक साक्षात्कार वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र त्रिपाठी के साथ

अयोध्या राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी के द्वारा लिए गए एक साक्षात्कार में मिल्कीपुर विधानसभा के उप चुनाव में बीजेपी के तेजतर्रार युवा विधायक गोरखनाथ बाबा ने बताया कि वे अपनी दावेदारी मानकर चुनावी मैदान में उतर चुके है और जनता का आशीर्वाद समर्थन मिल रहा है उनका कहना है कि मिल्कीपुर के विधायक रहे अवधेश प्रसाद पासी फैज़ाबाद लोकसभा से सांसद बन गए है और खाली हुई सीट पर अपने बेटे अजीत पासी को समाजवादी पार्टी की टिकट से मिल्कीपुर विधानसभा में उतार रहे हैं और अहंकार के कारण वे अपने आप को अयोध्या का राजा बता रहे हैं जब कि अयोध्या के राजा राम जी हैं और वे हमेशा राजा ही रहेंगे लेकिन उप चुनाव में उनके बेटे अजीत पासी की करारी हार होगी मैं भी पासी समाज का हूँ पार्टी हाईकमान व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से मैंने अपनी दावेदारी के लिए अपना पक्ष रखा है वैसे मिल्कीपुर के उप चुनाव में पार्टी की तरफ से 22 उम्मीदवारवारों ने अपना नाम भेजा है फैज़ाबाद लोकसभा की करारी हार का बदला मिल्कीपुर विधानसभा के उप चुनाव को भारी मतों से जीत कर पार्टी को मजबूत करूंगा अयोध्याधाम के सन्तों महन्तों ने भी मुझे मिल्कीपुर उप चुनाव की जीत के लिए अग्रिम विजय श्री का आशीर्वाद दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *