अम्बेडकर नगर – एनटीपीसी-टाण्डा में परियोजना प्रमुख श्री बी.सी.पलेई की अध्यक्षता में ग्रामीण हितधारकों (ग्राम प्रधान) की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान एनटीपीसी टांडा द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत आसपास के गावों के लिए किये गये विविध कार्यों एवं उपलब्ध कराई गयी सुविधाओं पर निर्मित एक लघु फिल्म दिखाई गई।
इसके उपरान्त एक-एक करके सभी प्रधानों से गावों के समुचित विकास के लिए सुझाव आमंत्रित किये गये, जिसमे सभी ग्राम प्रधानों ने एनटीपीसी के सामाजिक कल्याण कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया एवं अपने सुझाव प्रबंधन के समक्ष रखे।
इस अवसर पर उपस्थित ग्राम प्रधानों के साथ संवाद स्थापित करते हुए परियोजना प्रमुख श्री पलेई ने कहा कि एनटीपीसी अपनी परियोजनाओं के आसपास अवस्थित गावों के विकास एवं ग्रामवासियों की खुशहाली में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि वे ग्रामवासियों को साथ में लेकर गावों में विकास करने एवं सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करते रहे है और आगे भी करते रहेंगे।
इसी क्रम में विभागाध्यक्ष (मा0सं0) श्री रजनीश कुमार खेतान द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत आसपास के गावों के विकास के लिए तैयार कार्ययोजना की जानकारी भी दी गयी। उन्होनें यह भी कहा कि आपके सुझाव एवं अनुरोध हमे हमारी सामाजिक कल्याण गतिविधियों की रुपरेखा बनाने में भी मदद करते हैं |
कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक (मा0सं0) श्रीमती मृणालिनी, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रणव वर्मा, वरि0 प्रबंधक (पुनर्वास एवं पुनस्र्थापना) एस.एन.पांडे, कंसल्टेंट्स परवेज खान, सीएसआर अधिकारी एन.ए.शिपो, जनसंपर्क अधिकारी वरुण सोनी सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सियासरण द्वारा किया गया।