बस्ती। बस्ती जनपद के रुधौली विधानसभा के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को पत्र भेज कर पत्रकार दिलीप पांडे पर मनगढ़ंत एवं साजिश करके पत्रकार के ऊपर मुकदमा दर्ज कर उन्हें परेशान करने का थाना गौर पर बड़ा आरोप लगाया है। आपको बतादे की पूर्व विधायक द्वारा दिए अपने पत्र में पुलिस अधीक्षक बस्ती से कहा गया है कि पत्रकार दिलीप पांडे निवासी ढोढरी थाना गौर को जनहित के मुद्दों की खबर को प्रकाशित करने के कारण विपक्षी चंद्रावती पत्नी रामतौल निवासी आमा थाना तथा गौर की स्थानीय पुलिस द्वारा संयंत्र के तहत थाना गौर में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है जो निराधार एवं पूर्ण रूप से गलत है। जनहित एवं अन्याय के मुद्दों को खबरों के माध्यम से आवाज बनकर उठाने पर पत्रकार जो देश का चौथा स्तंभ है उसके कलम की आजादी छीनी जा रही है यह गंभीर विषय है। पूर्व विधायक ने पुलिस अधीक्षक बस्ती से मांग किया है कि पत्रकार दिलीप पांडे के प्रकरण में प्रकाशित खबरों का एवम स्थानीय लोगों के बयान लेते हुए उच्च स्तरीय जांच कर इन्हें मुकदमे से मुक्त किया जाए और जांच में जो भी दोषी पाए जाएं उन पर विधि करवाई किया जाना आवश्यक है।