लखनऊ – रक्षा मंत्रालय की डिफेंस टेस्टिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर स्कीम (डीटीआइएस) के तहत उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) उत्तर प्रदेश में तीन इकाइयों की स्थापना करेगी। कानपुर और लखनऊ में स्थापित होने वाली ये इकाइयां रक्षा क्षेत्र की आधारभूत संरचना के परीक्षण की बुनियादी कमियों को दूर करने में मददगार होंगी।
117 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे
डीटीआइएस के तहत 117 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे। प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार 75 प्रतिशत और प्रदेश सरकार 25 प्रतिशत का अनुदान देगी। डीटीआइएस के जरिये रिसर्च एंड डेवलपमेंट का कार्य किया जाएगा। रक्षा उत्पादन की गुणवत्ता और मानकों का पालन सुनिश्चित करना भी डीटीआइएस का महत्वपूर्ण कार्य होगा।