लखनऊ। सरकार ने कृषि श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में 182 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी की है। अब मजदूरी 6,162 रुपये प्रतिमाह तथा 237 रुपये प्रतिदिन तय की गई है। इससे पूर्व 26 मई, 2023 को प्रतिमाह न्यूनतम मजदूरी 5,980 रुपये तथा प्रतिदिन न्यूनतम मजदूरी 230 रुपये निर्धारित की गई थी।
कृषि कार्य में शामिल ये क्रियाएं
प्रमुख सचिव श्रम, अनिल कुमार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। कृषि कार्य के तहत भूमि को जोतना और बोना, किसी कृषि वस्तु का उत्पादन, खेती उगाना और काटना, खेती उपज के विपणन के लिये तैयारी और भंडार में या मंडी में वितरण, मंडी तक परिवहन, मशरूम की खेती सहित कृषि कार्यों के आनुषंगिक या उनके साथ की जाने वाली कोई क्रियाएं शामिल हैं।