यूपीएसएसएससी की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

बस्ती। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, (स.क.) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2018 की पुर्नपरीक्षा जनपद के 26 केन्द्रों पर हुयी। जिलाधिकारी प्रियंका निंरजन व पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चैधरी ने संयुक्त रूप से बेगम खैर इण्टर कालेज, जी.आर.एस. इण्टर कालेज, राजकीय कन्या इण्टर कालेज का निरीक्षण कर जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य कक्ष में लगे वीडियों रिकार्डिंग का भी अवलोकन किया और निर्देशित किया कि संबंधित व्यक्ति इसकी मानीटरिंग भी करते रहें, जिससे परीक्षा नकलविहीन सम्पन्न हो सके। उन्होने परीक्षा में लगे सभी अधिकारी को निर्देश दिया है कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ सकुशल सम्पन्न करायें।

उल्लेखनीय है कि परीक्षा के प्रथम पाली में कुल पंजीकृत अभ्यर्थी 11352 के सापेक्ष 4544 उपस्थित तथा 6808 अनुपस्थित रहे तथा इसी प्रकार द्वितीय पाली में कुल पंजीकृत अभ्यर्थी 11352 के सापेक्ष 4728 उपस्थित तथा 6624 अनुपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *