महोबा चोरों ने एक मोबाइल टावर का सेक्टर लाक तोड़कर हजारों की कीमत की 15 बैटरियां चोरी कर ली। मोबाइल टावर के टेक्नीशियन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डांगीपुर बांसगांव गोरखपुर उप्र के निवासी हरिओम मिश्रा पुत्र उमेश ने बताया कि वह इंडस टावर्स लिमिटेड में टेक्नीशियन के पद पर महोबा में कार्यरत है। उसके कार्य क्षेत्र ग्राम पचपहरा में कंपनी का एक टावर लगा हुआ है। फाइबर इंजीनियर मारकंडेय त्रिपाठी पचपहरा में अपना काम करने गए तो देखा कि साइट का सेल्टर डोर खुला हुआ है। उन्होंने फोन पर इसकी सूचना दी। मौके पर हरिओम मिश्रा पहुंचे और देखा कि चार बैटरियां सेल्टर डोर के पास खुली पड़ी है व बाकी बैटरियां लगी थी। लेकिन 15 बैटरियां सेल्डर डोर का लाक तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। इसकी सूचना 112 पर दी गई तो पुलिस ने मौके का मुआयना किया। टेक्नीशियन ने सूचना शहर कोतवाली में दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 379 में मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है ।