प्रयागराज – ज़ीरो रोड स्थित मुकुंदी लाल दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान मे आज आषाण शुक्ल सप्तमी को विकास जैन के निर्देशन में भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा की गयी। इस अवसर पर भगवान नेमिनाथ की अष्टद्रव्यों से विशेष पूजा-अर्चना, स्मरण, ध्यान कर मोक्ष कल्याणक का अर्घ्य समर्पित किया एवं 22 किलो का निर्वान लड्डू के के अग्रवाल एवं रेणु अग्रवाल द्वारा अर्पित किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने जिनेन्द्र देव की मंगल आरती की।
इस अवसर पर विकास जैन ने बताया कि भगवान नेमिनाथ जैन धर्म के 22वे तीर्थंकर हैं। जिनका जन्म सौरीपुर (उत्तरप्रदेश) एवं निर्वांन गिरनार जी ( गुजरात) से हुआ था। नेमिनाथ भगवान ने संदेश दिया कि जीवन मे किसी को दुख मत दो क्योंकि किसी को दुखी करके कोई भी खुश नही रह सकता है। उन्होंने सभी को जियो और जीने दो के मूलमंत्र पर चलने की प्रेरणा दी। इस मौके पर जैन मंदिर के सभी ट्रस्टी मौजूद रहे।