राहुल गांधी नहीं होंगे पीएम फेस, विपक्षी एकता को लेकर आप ने कांग्रेस के समक्ष रखी शर्त

नई दिल्ली –  आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने विपक्षी एकता पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि कांग्रेस को राहुल गांधी को तीसरी बार नेता के तौर पर प्रोजेक्ट नहीं करना चाहिए। प्रियंका ने विपक्षी एकता को लेकर कहा कि अगर देश को बचाना है तो कांग्रेस को यह घोषणा करनी चाहिए कि वह तीसरी बार राहुल गांधी पर दांव नहीं लगाएगी और विपक्ष को मजबूर नहीं करेगी।

23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से पटना में बुलाई विपक्षी दलों की बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भाग लिया। इसके बाद आप ने बयान जारी कर कहा था कि अगर कांग्रेस दिल्ली अध्यादेश के मुद्दे पर आप का समर्थन नहीं करती है तो कांग्रेस के साथ कोई भी गठबंधन करना बहुत मुश्किल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *