एक शिक्षिका समेत दो लोगों के साथ 12 लाख रुपये की ठगी हुई

बस्ती  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में। सोशल मीडिया पर अनजाने लोगों से दोस्ती करना और उनसे चैटिंग करना लोगों पर भारी पड़ने लगा है। एक शिक्षिका समेत दो लोगों के साथ 12 लाख रुपये की साइबर ठगी की घटना सामने आई है।साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज घटना की छानबीन शुरु कर दी है। कप्तानगंज कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षिका किरन कुमारी ने अपनी तहरीर में बताया कि उन्हें एलगो ट्रेडिंग के जरिए अच्छा प्रोफिट पाने की लालच देकर उनके खाते से कई ट्रानजेक्शन के जरिए छह लाख सात हजार पांच सौ रुपये फर्जी डीमैट एकाउंट खोल कर जमा करा कर ऑनलाइन फर्जीवाड़े को अंजाम दे दिया गया। इसी तरह का फ्राड चुइलबाबू थाना दुबौलिया निवासी रवीन्द्र वर्मा के साथ भी सामने आया है। जालसाजों ने उनके खाते से छह लाख 153 रुपये पार कर दिए। इस मामले में साइबर थाने के निरीक्षक विकास यादव ने पूछे जाने पर बताया कि दोनो पीड़तों की शिकायत पर जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस इस मामले की सभी पहलुओं से जांच पड़ताल आरम्भ कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *