बस्ती जून उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में छावनी थानाक्षेत्र के नगराबदली गांव में बीते दिनों विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले में मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज में सोने की चेन व बाइक के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में विवाहिता के सास, ससुर व पति को नामजद किया गया है।विवाहिता के पिता रामखेलावन निवासी बडकुईया थाना पैकोलिया ने छावनी थाने में मामला दर्ज कराकर कहा कि उसकी बेटी प्रीती (22) की शादी छावनी थानाक्षेत्र के नगराबदली गांव निवासी मुकेश के साथ की हुई थी। दो बच्चे भी हुए। जिसकी उम्र क्रमशः दो वर्ष और दो माह है।ए सोने की चेन व बाइक की मांग करते हुए आए दिन मारना पीटना शुरू कर दिया। ससुरालजनों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बाद उसे अपने घर बुला लाया था। अभी बीते दिनो 12 जून 24 को उनका दामाद मुकेश घर आया विदा कराकर ले गया। 13 जून की रात में दामाद ने सूचना दी कि आपकी लड़की तबीयत बहुत खराब है। अयोध्या मेडिकल कालेज लेकर गए हैं वहां जाने पर पता चला कि उसकी मृत्यु हो चुकी हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार दामाद मुकेश, ससुर हासिम व सास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना कर रहे सीओ हर्रैया अशोक मिश्र ने बताया कि दर्ज केस के आधार पर मामले छानबीन सभी पहलुओं पर की जांच पड़ताल आरम्भ कर दी गई है।