आने वाली पीढ़ी यही कहेगी की मोदी जी से तो यह मुमकिन हुआ जिसके हम साक्षी है – सांसद हरीश द्विवेदी

बस्ती – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के सफलतम नौ वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित “महा जनसंपर्क अभियान” के अंतर्गत पंडित अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में सफाई कर्मी, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक एवं चौकीदार भाइयों एवम् बहनो से सांसद हरीश द्विवेदी ने संवाद स्थापित किया।

सफाई कर्मी, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक एवं चौकीदारो को सम्बोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहाँ सफाई कर्मचारी शहर ही नही देश को स्वच्छ रखने में पूरी ताकत लगा देते है, प्रधानमंत्री मोदी का ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। ग्रामीण स्तर पर सरकार की योजनाओ को गरीब किसान मजदूर तक पहुँचाने में भी सहयोग करते है। स्वच्छ भारत अभियान से शौचालयों के निर्माण से लोगों के व्यवहार में भी बदलाव आया है। मोदी सरकार और उसके पहले की सरकारों के नजरिये में मूलभूत अंतर बताते हुए कहा कि पहले समस्याओं के लिए समाधान के लिए टुकड़ों में कदम उठाए जाते थे, लेकिन मोदी सरकार ने पहली बार समस्याओं के संपूर्ण समाधान की योजनाएं बनाई और उन्हें सफलतापूर्वक लागू करने का भी काम किया। उन्होंने कहा कि शौचालय, पक्का मकान, बिजली कनेक्शन, गैस सिलेंडर, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं इसका प्रमाण हैं।

सांसद ने अपने उद्बोधन में मोदी के कार्यकाल की तारीफ करते हुए साल 2020 के कोरोना काल का भी जिक्र किया और भी मोदी सरकार द्वारा किए गए कई कामों से मौजूदा लोगों को रूबरू कराया। सांसद ने कहा की विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए एकजुट नहीं हो रहे उनके निशाने पर भारत की तिजोरी है जिसे लूटने के लिए सब एक मंच पर एक साथ आए हैं। विपक्ष के सभी दल मोदी को नहीं देश की जनता को हराना चाहते हैं और देश की जनता को लूटना चाहते हैं। कांग्रेस की सरकार में लूट का आलम यह था की केन्द्र 100 प्रतिशत पैसा भेजे तो जनता के पास केवल 15 प्रतिशत ही पहुँचता था। आज मोदी जी की सरकार में पैसा सीधे जनता के खाते जाता है। मोदी जी के नेतृत्व में शौचालय का निर्माण, जनता को राशन मुफ्त दिलवाया, मुफ्त वैक्सीन के 3 डोज हर एक नागरिक को मुफ्त दिलाया गया! इन सभी कार्यों को देख कर आने वाली पीढ़ी यही कहेगी की मोदी जी से तो यह मुमकिन हुआ जिसके हम साक्षी है। पीएम मोदी के नेतृत्व में न सिर्फ विदेशों में भारत की सम्मान बढ़ा है बल्कि देश के भीतर भी गरीब वंचित किसान महिला समेत सभी वर्गों का समेकित विकास हुआ है।

इस मौके पर सफाई कर्मी, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक सहित बड़ी संख्या में चौकीदार भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *