जिला योजना के सदस्य पद पर जगदीप श्रीवास्तव निर्वाचित

– जिला योजना समिति के नवनिर्वाचित सदस्य जगदीप श्रीवास्तव को जीत का प्रमाण-पत्र देते हुए रिटर्निंग अफसर व सीआरओ ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी

– विजेता जगदीप को 76,रनर रहे धर्मध्वज को 63 व रमेश को मिला मात्र दो वोट
– सुरक्षा बंदोबस्त के बीच जिला योजना समिति के सदस्य का हुआ चुनाव
– दस निकायों से जुड़े 153 सदस्यों में से 141 ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
– जिला योजना की मीटिंग में अब निकायों की ओर से भी होगा प्रतिनिधित्व
बस्ती। जिला योजना समिति के एक मात्र अनारक्षित वर्ग के सदस्य पद पर रविवार को हुए चुनाव में नगरपालिका परिषद बस्ती के सभासद जगदीप श्रीवास्तव निर्वाचित घोषित किए गए हैं। उन्हें रिटर्निंग अफसर व सीआरओ ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने मतगणना के पश्चात निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र दिया। जिला निर्वाचन दफ्तर के मुताबिक कुल 153 निकाय सदस्यों में से 141 ने मतदान में हिस्सा लिया। जिसमें जगदीप श्रीवास्तव को सर्वाधिक 76 मत प्राप्त हुए उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रहे धर्मध्वज सिंह को 63 तथा रमेश कुमार को मात्र दो वोट ही हासिल हुआ। जगदीप ने 13 मतों के अंतर से विजय प्राप्त किया। गौरतलब है कि निर्वाचन अधिकारी/ सीआरओ की मौजूदगी में 18 जून को जिला योजना समिति एक मात्र अनारक्षित सदस्य पद के लिए जगदीप, रमेश कुमार व धर्मध्वज सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। उसी दिन शाम तीन बजे के बाद हुई जांच में सभी पर्चे सही पाए गए। 21 जून को नाम वापसी के दिन कोई नाम वापस नहीं होने की वजह से रविवार 25 जून को निर्धारित समय पर सुबह आठ से लेकर अपरान्ह तीन बजे तक मतदान कराया गया उसके तुरंत बाद मतों की गिनती व परिणाम घोषित कर दिया गया। जगदीप को जिला योजना समिति का सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव को संपन्न कराने में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष सिंह व प्रशासनिक अधिकारी राधेश्याम कनौजिया शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *