करनैलगंज(गोण्डा)। जनसमर्थन जुटाने में जुटी मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का करनैलगंज आगमन पर गोस्वामी समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। रविवार को ग्राम गुड़सड़ी में मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश गिरी तथा प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव सुरेश बाबू गोस्वामी को गोस्वामी समाज के स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। तथा राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने लोगो को अपनी पार्टी की नीतियों के बारे में लोगों को अवगत कराया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव सुरेश बाबू गोस्वामी ने कहा कि 70 सालों में कांग्रेस भाजपा व अन्य पार्टियों ने समाज के लोगों को ठगने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अभी वो डोर टू डोर संपर्क पार्टी के लिए जनादेश तैयार कर रहे हैं। लोगों की भावनाओं को जान रहे हैं और पहचान रहे हैं यदि हमारे भाई लोग हमारी सहायता करेंगे तो हमारी पार्टी आने वाले चुनावों में भी अपना प्रत्याशी भी उतारेगी।