समाधान दिवस का जायजा लेने थाना रिसिया व कोतवाली देहात पहुंची डीएम व एसपी

थाना रिसिया में बुज़ुर्ग शमसुन को देख डीएम व एसपी की छलकी मानवीय संवेदना

महिला आरक्षी के साथ वाहन से बुज़ुर्ग महिला को सम्मान के साथ भेजा घर

शमसुन को शीघ्र मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन, आंखों का होगा आपरेशन

बहराइच 23 दिसम्बर। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवसों का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला ने थाना रिसिया व थाना कोतवाली देहात का निरीक्षण कर मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए।

थाना रिसिया के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने देखा की एक बुज़ुर्ग महिला एक बच्चे के साथ अन्तिम पंक्ति में बैठी हुई अपनी बारी का इन्तज़ार कर रही है। डीएम ने तत्काल बुज़ुर्ग महिला को अपने पास बुलाकर पूछा कि अम्मा आपकी क्या समस्या है। यह सवाल सुनते ही बुज़ुर्ग महिला की जबान खुलने से पहले की आंखें नम हो गयी। आंचल से आंख पोंछते हुए उसने बताया कि साहब मेरा नाम शमशुन है मैं ग्राम गुरचाही मौजा बलभद्दरपुर की निवासी हूॅ। मेरे पति का कुछ वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो गया है। मेरे 03 बेटे है जो सभी शादी शुदा हैं। उसे सरकार या समाज से कोई दुख नहीं है। बल्कि उसके बेटे और बहू उसका बोझ उठाने से इंकार कर रहे है और घर से निकालने पर आमादा हैं।

शमसुन ने यह भी बताया कि मोतियाबिन्द होने के कारण उसे ठीक प्रकार से दिखायी भी नहीं देता है। पोते के सहारे ही उसका घर से बाहर निकलना हो पाता है। बेटी की उम्र की महिला अधिकारियों को सामने देख बुज़ुर्ग महिला ने बताया कि बेटे के जवान होने पर खून के रिश्तों से बहुओं को लाने का यही मकसद था कि बुढ़ापे मे बहुएं सास मानकर न सही, मौसी व बुआ समझ कर उसके आगे दो जून रोटी ज़रूर परोस देंगी। लेकिन समय का ऐसा परिवर्तन हुआ कि पति की आंख बन्द होते ही बेटो व बहुओं ने उसकी ओर से मुंह मोड़ लिया।

बुजुर्ग महिला ने डीएम व एसपी से यही फरियाद की कि उसके परिवार को इस बात के लिए पाबन्द कर दिया जाय कि उम्र के अन्तिम पढ़ाव पर उसको इज्ज़त के साथ दो जून की रोटी देते रहें। बुजुर्ग महिला की आप बीती सुनकर डीएम व एसपी ने संवेदनशीलता की मिसाल पेश करते हुए तत्काल थाने की गाड़ी पर बुज़ुर्ग महिला को बिठाया तथा एक सब इंस्पेक्टर व महिला आरक्षी के साथ उसे सम्ममान के साथ घर रवाना करते हुए एसआई को निर्देश दिया कि बेटे को इस बात की ताकीद करें कि वे अम्मा का पूरा ख्याल रखें। साथ ही डीएम ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि एक महिला आरक्षी को नामित कर दें जो नियमित अन्तराल पर बुज़ुर्ग महिला के घर जाकर हाल-चाल लेती रहे।

इससे पूर्व डीएम ने एडीओ पंचायत को निर्देश दिया कि बुज़ुर्ग महिला की निराश्रित महिला पेंशन योजना से तत्काल आच्छादित किया जाय। इसके अलावा डीएम ने सीएमओ को मोबाइल पर विवरण बताते हुए निर्देश दिया कि अन्धता निवारण योजना के तहत तत्काल आपरेशन कराएं तथा चश्मे का प्रबन्ध करें जिससे बुज़ुर्ग महिला की दूसरों पर निर्भरता कम हो सके। इससे पूर्व डीएम व एसपी ने कोतवाली देहात में ग्राम शेखदहीर के अज़ीमुलहक व राम गोपाल, बहादुरपुर के साजिद, धरसवां की सुधा देवी सहित अन्य फरियादियो के समस्याओं की सुनवाई करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

थाना रिसिया में प्राप्त हुए 25 प्रार्थना पत्रों में से 02 तथा कोतवाली देहात में प्राप्त 10 प्रार्थना-पत्रों में 03 का निस्तारण मौके पर किया गया। थाना समाधान दिवस के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने विभिन्न पंजिकाओं का भी निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसोदिया व पयागपुर के हीरा लाल कनौजिया, कोतवाल बृजेन्द्र कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह मौजूद रहे।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *