सिद्धार्थनगर। जिले के इटवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरी में विगत कई महीनो से ग्रामीण आए दिन बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे थे । बताते चलें कि गांव में 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। जिससे भीषण गर्मी व अत्यधिक लोड के चलते दिन में दो तीन बार ट्रांसफार्मर फाल्ट हो जाने के कारण लाइट की समस्या बाधित हो रही थी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार संबंधित बिजली विभाग के अधिकारियों से की लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा था । ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान सेमरी अरसद अंसारी ने भागीरथी प्रयास करते हुए 100 केवी के ट्रांसफॉर्मर को बदलवाने का काम किया । ग्राम प्रधान के अथक प्रयास से 100 केवी ट्रांसफार्मर के स्थान पर 250 केवी ट्रांसफार्मर लगाया गया। जिससे अब ग्राम सेमरी के लोगों को इस भीषण गर्मी में बिजली बाधित होने की समस्या से निजात मिल सकेगी। बता दे कि एक तरफ भीषण गर्मी में लोगों का हाल बेहाल था तो वही दूसरी तरफ अक्सर लाइट बाधित होने से गांव के लोग काफी परेशान थे । ग्राम प्रधान के प्रयास से 250 केवी का ट्रांसफार्मर लग जाने से अब लोगों को लाइट फाल्ट की समस्या से मुक्ति मिलेगी । इस मौके पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सहित बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का ट्रांसफार्मर लगाए जाने को लेकर आभार जताया है वही लोगों में खुशी का माहौल है।