समीक्षा बैठक हुई संपन्न

अंबेडकर नगर  जून 2024। गिरीश चन्द्र यादव राज्यमन्त्री(स्वतंत्र प्रभार) – युवा कल्याण एवं खेलकूद विभाग,उ0प्र0 सरकार, लखनऊ /प्रभारी मंत्री जनपद–अम्बेडकर नगर की अध्यक्षता में एम एल सी डॉ हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता,भाजपा जिला अध्यक्ष त्रियम्बक तिवारी, अन्य जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा कृषि विभाग, गन्ना विकास, पशुपालन,दुग्ध विकास, वन विभाग, सहकारिता, पंचायती राज विभाग, परिवार कल्याण, नगर विकास, समाज कल्याण ,अल्पसंख्यक कल्याण ,दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, महिला कल्याण विभाग, पुष्टाहार सिंचाई विभाग,खादी एवं ग्रामोद्योग, पर्यटन, प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, खेलकूद, विद्युत विभाग, रोजगार कार्यक्रम, ग्रामीण स्वच्छता, सड़क एवं पुल, पर्यावरण, उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य,ग्रामीण पेयजल ग्राम्य विकास, ग्राम विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से समीक्षा किया गया। बैठक के दौरान कार्यदायी संस्थाओं से निर्माण कार्यों के बारे में पूछा गया तथा उन्हें निर्देशित किया गया कि निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो तथा शासन द्वारा तय समय सीमा के अंदर कराई जाय। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मरीजों को सभी सुविधाएं प्राथमिकता से दिया जाए। जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता, मरीजों के बैठने की व्यवस्था, सफाई की व्यवस्था, एंबुलेंस की व्यवस्था तथा जिस चिकित्सालय की अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया कि एंबुलेंस की टेस्टिंग बीच-बीच में कराते रहें जिससे एंबुलेंस हमेशा क्रियाशील रहे।
      कानून व्यवस्था के समीक्षा के दौरान  पुलिस अधीक्षक द्वारा बिंदुवार मंत्री जी को अवगत कराया गया।अपर जिलाधिकारी द्वारा राजव सम्बन्धी कार्यों के बारे में अवगत कराया गया।बैठक के दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सरकार की लाभार्थी परख योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाई जाय। लापरवाही करने वालो के खिलाफ़ कठोर करवाही के निर्देश दिए गए। माननीय मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि फरियादियों की समस्या को सुना जाय और उसके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाय। जल जीवन मिशन के तहत सड़को के किनारे खोदे गए गढ्ढों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए गए तथा विघुत विभाग से सम्बंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया गया है। साथ ही साथ यह भी कहा गया है कि जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जन तक पहुंचाई जाय। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राज कुमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, जिला सूचना अधिकारी तथा संबन्धित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *