नहीं हट पाया अवैध कब्जा

कुदरहा लालगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में शुक्रवार को भूमिधरी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटवाने पहुँचे तहसील प्रशासन व लालगंज पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा काफी प्रयास के बाद भी जब सफलता नही मिली तो पुरी तैयारी के साथ अवैध कब्जा हटाने पहुँचे नायब तहसीलदार व लालगंज थानाध्यक्ष को बैरंग वापस लौटना पड़ा।हलाकि नायब तहसीलदार का कहना है कि अवैध कब्जा करने वालो को शनिवार को थाना दिवस में बुलाया गया है।
          कुदरहा गांव निवासी राम रतन पुत्र राधेश्याम और पत्नी गोमती देवी की भूमिधरी जमीन पर कस्बा के कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर उस पर छप्पर रख लिया है। उसी समय राम रतन ने तत्कालीन एसडीएम सदर को प्रार्थना पत्र देकर पक्की पैमाइश का अनुरोध किया था। तहसील प्रशासन ने फरवरी 2023 में पक्की पैमाइश कर पत्थर नसब किया था लेकिन प्रशासन के लापरवाही के कारण कब्जा नहीं हट सका। बाद में धारा 134 के तहत एसडीएम कोर्ट से बेदखली के आदेश पर शुक्रवार को नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह ने राजस्व कर्मचारी व पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी लेकर भूमिधरी नंबर पर हुए अवैध कब्जा हटवाने मौके पर पहुंचे जिसको देखने के लिए भीड़ लग गयी जेसीबी को देख कब्जा धारियो आधा दर्जन महिलाओं ने लाठी डंडा लेकर प्रशासन को ललकारने लगी। पुलिस प्रशासन मुख दर्शक बना रहा। मौके पर भारी विरोध के चलते तहसील प्रशासन को बैरंग वापस लौटना पड़ा।
इस संबंध में नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह का कहना है कि फोर्स कम होने के कारण कब्जा नहीं हटाया जा सका विरोध कर रही महिलाओं को कागज लेकर थाना दिवस में बुलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *