रवि प्रकाश पाण्डेय
शनिवार को देर शाम बिस्कोहर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष प्रभात जायसवाल द्वारा बिस्कोहर स्थित श्री राम प्रसाद शिक्षण संस्थान में कैरियर कैन्सलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें सैकड़ो बच्चे जुड़ कर एक्सपर्ट से सवाल कर अपने सपनो के लिए सवाल किए , साथ ही नीट, आईईटी, वा यूपीएससी परीक्षा पास कर सिद्धार्थनगर का मान बढ़ाने वाले, राम कृष्ण चौधरी , ओम सिंह, रत्नेश सोनी, रोशनी सिंह,दीप्ति अग्रहरि,आदित्य विक्रम सिंह, शालनी चौधरी, मोहम्मद आरिफ, इंद्रजीत चौधरी, सफीक अहमद, नदीम अरशद, बीए में यूनिवर्सिटी टॉपर रोशनी सिंह को, फ़ीट की परीक्षा पास करने वाली आकांक्षा दुबे वही पड़ोसी जनपद बलरामपुर के भी मेघवियो सम्मानित किया गया हॉल में डिप्टी एसपी की के पद पर जयनित भूपेश पांडे को, नीट के चयनित शिवम सैनी, अफजल वा शोएब, को मुख्यातिथि मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर जयेन्द्र कुमार, वा विशिष्ट अतिथि मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर के प्रिंसिपल डॉ अशोक कुमार ओझा , डॉ नीलम चौसरिया, डॉ विष्णु कुमार में सम्मानित किया, इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए उमाकांत गुप्ता, गोपेश प्रकास दुबे, संजय सिंह, अंजली गुप्ता, दिलीप यादव, सरफराज अहमद, आकाश मिश्रा को मुखविकास अधिकारी ने सम्मानित किया, इस कार्यक्रम की पूरे जनपद में लोग प्रसंसा कर रहे है, शिक्षा के क्षेत्र में यह बेहतर प्रयास है, बच्चों को एक नया उत्साह मिला ।
राधेश्याम अग्रहरि ने कहा प्रभात जायसवाल लगातर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देते चले आ रहे हैं चाहे वह ईट भट्टे के बच्चों की शिक्षा को लेकर या फिर समय-समय पर अपनी रचनात्मक कार्यों से बच्चों की प्रतिभा को खोजने का अवसर हो या फिर आज जनपद में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम करना हो हम भावुक हैं जो सम्मान हमारे बच्चों को प्रभात ने दिया है उसके लिए हम आभारी है,
श्री लाल इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाध्यापक दीप नारायण सिंह ने कहा प्रभात जैसे युवा लोगों के लिए प्रेरणा है आज ऐसे लोगों की जरूरत है जिसे समाज का भला हो सके और शिक्षा जन जन तक पहुंच सके,
व्यापार मण्डल अध्यक्ष ने कहाँ की हम और आप मिल कर छोटे छोटे प्रयास से सिद्धार्थनगर को बदल सकते है , हम सब इसी तरह प्रयास करते रहे तो सभी प्रतियोगी परीक्षा में एक दिन सिद्धार्थनगर एक नंबर पर होगा।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सिंह, संरक्षक सुधीर त्रिपाठी, कोषाअध्यक्ष सुभाष जायसवाल उपाध्यक्ष अताउल्ला, सुल्तान अहमद, देवेंद्र प्रताप सिंह मंतोष पाठक, संजय गुप्ता विजय कसौधन सहित भारी संख्या में बच्चे व अभिभावक उपस्थित रहे।