बस्ती। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कप्तानगंज विकासखण्ड के महादेवरी में माता कात्यानी मंदिर के परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक दिवाकर सिंह के द्वारा पद्मासन, वज्रासन, सिद्धासन, वक्रासन, सूर्यभेदन, उज्जाई, शीतली, भस्त्रिका, भ्रामरी आदि आसान और प्राणायाम कराए गए। मंदिर समिति के सदस्य सन्तोष कुमार शुक्ल ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग से मनुष्य के जीवन में एकाग्रता, शारीरिक और मानसिक सामंजस्य से जीवन शैली में बदलाव आता है। समाजसेवी चंद्रमणि पाण्डेय उर्फ सुदामा ने योग के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि आज के समय में योग को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है।
इस अवसर रामसिंगार ओझा, अमरनाथ शुक्ल, शिवचरण जायसवाल, गिरजा शंकर द्विवेदी, राघवेंद्र पाण्डेय, सूर्यकांत विश्वकर्मा, विमलेंद्र सिंह, शक्तिदीप पाठक, अयोध्या सिंह, जगदंबा प्रसाद ओझा, शिवाकांत पाण्डेय, राधेश्याम, राम निहाल शुक्ल, रामशंकर शुक्ल, मंगल प्रसाद शुक्ल, बाबूराम शुक्ल, पंकज शुक्ल, प्रखर शुक्ल, छठीराम, आशुतोष शुक्ल, प्रेम शंकर शुक्ल, प्रेम प्रकाश शुक्ल, सतीश शुक्ल लायक, राकेश शुक्ल, शिवशंकर शुक्ल, देवआशीष शुक्ल, प्रथम शुक्ल आदि उपस्थित रहे।