बस्ती। दशम विश्व योग दिवस शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में समारोह पूर्वक मनाया गया, शहरवासियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया, भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती के तत्वावधान में स्काउट गाइड टीम बस्ती ने बैठक व्यवस्था में सहयोग करने के साथ साथ विश्व योग दिवस के कार्यक्रम में योग अभ्यास भी किया, जिला सचिव लीडर ट्रेनर व जिला समन्वयक मैसेंजर ऑफ पीस डॉक्टर कुलदीप सिंह की अगुवाई में सभी ने मैसेंजर ऑफ पीस का चिन्ह बनाकर विश्व शान्ति का संदेश भी दिया, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट भूपेश सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पांडेय, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पांडेय, जिला कार्यकारिणी सदस्य सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट अमरचंद्र वर्मा, आजीवन सदस्य भारत स्काउट गाइड/ एस आर जी आशीष कुमार श्रीवास्तव ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट विजय, आदर्श, ट्रेंनिग काउन्सलर स्काउट प्रमोद कुमार, मंगलेश, पद्मेश, दीपक, अनंत, उज्जवल आदि स्काउट गाइड से जुड़े लोगोँ की सहभागिता रही।