नन्द किशोर सिंह स्मारक इंटर कॉलेज सिलौनी अयोध्या में आज किया गया योग
महेन्द्र कुमार उपाध्याय
मयाबाजार , अयोध्या l करे योग , रहे निरोग के तर्ज पर भारत स्काउट और गाइड जनपद अयोध्या तहसील सदर में तहसील प्रभारी सदर जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के समापन पर क्षेत्रवासियों को सादर अवगत कराया गया था कि दो दिवसीय योगा का 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप मनाया जायेगा और समापन किया जायेगा इस अवसर पर तहसील सदर अयोध्या में योगा का कार्यक्रम नन्द किशोर सिंह स्मारक इंटर कॉलेज सिलौनी अयोध्या के प्रागंण में आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रथम दिवस 20 जून को नन्द किशोर सिंह स्मारक इंटर कॉलेज सिलौनी अयोध्या के प्रधानाचार्य एवं तहसील सदर अध्यक्ष श्री आदर्श कुमार सिंह समस्त विद्यालय स्टाफ़ व बच्चो के साथ योगा किया l श्री सिंह ने कहा कि जिस कार्य को करने से हम पूरी तरह स्वस्थ जीवन प्राप्त करते है वह भी बहुत ही कम समय में तो उसको क्यों न किया जाय l श्री सिंह ने सभी से अनुरोध किया कि 21 जून को समापन के अवसर पर आप सभी प्रातः 6 बजे से 7बजे प्रातः अपनी योग मैट के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुचने का कष्ट करें। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष सदर एवं प्रधानाचार्य नंदकिशोर सिंह स्मारक इंटर कॉलेज सिलौनी श्री आदर्श कुमार सिंह , तहसील प्रभारी सदर /स्काउट मास्टर नंदकिशोर सिंह इंटर कॉलेज सिलौनी अयोध्या जितेन्द्र कुमार यादव एवं समस्त प्रशिक्षक भारत स्काउट और गाइड तहसील सदर जनपद अयोध्या विद्यालय स्टाफ शर्मा प्रसाद शर्मा , मुक्ता गुप्ता , अर्चना , सरिता , नौशाद जी , बाला जी , संदीप पुनीत , राम संवारे , शुभम , हरीश , अनीता यादव नीलम कसौधन सीमा साहू अतुल सिंह प्रशिक्षक रामविलास गुप्ता व रोशनी रावत मौजूद रहे l