बस्ती। जिले के एक कथित चिकित्सक के डिग्री की जांच
करने पहुंचे मेडिकल अफसर के साथ डाक्टर की ओर अभद्रता किए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने मेडिकल अफसर की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है। डीएम अन्द्रा वामसी के आदेश पर जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी अशोक कुमार सिंह स्थलीय व अभिलेखीय जांच के लिए कथित डॉक्टर के घर पहुंचे वहां पर उन्होंने डॉ. प्रेमनरायण से अभिलेख मांगा तो अभिलेख देने से प्रेमनारायन ने मना कर दिया। उनके द्वारा जांच में कोई भी सहयोग प्रदान नही किया गया। बार बार अभिलेख मांगने पर उत्तेजित होकर अभ्रदता की गई। सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न किया गया। एसओ भानुप्रताप सिंह ने बताया मेडिकल अफसर अशोक कुमार सिंह की तहरीर पर बेलवाडाड़ गांव निवासी डॉ. प्रेमनरायण पुत्र बनारसी के खिलाफ आइपीसी की धारा 332 के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है।