वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा को संसद भेजने का बीड़ा तो कांग्रेस ने उठा लिया है, लेकिन उसके आगे क्या है? वो चुनाव जीत कर दिल्ली लौट आएंगी या वायनाड से आगे केरल का रुख करेंगी? केरल में 2 साल बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं – क्या यूपी में प्रियंका गांधी की मेहनत का इनाम केरल में मिल सकता है? कार्यकर्ताओं पूर्ण विश्वास है कि प्रियंका-गांधी के आने से केरल में कांग्रेस के दिन बहुरेंगे।