महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या धाम l ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगलवार अयोध्या प्रमोद वन कथा व्यास राधेश्याम शास्त्री जी के विशाल प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। रवि पांडे का स्वागत सम्मान किया गया। अयोध्या तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष राजेश महाराज ने कहा रवि पांडे का सराहनीय कार्य को देखते हुए स्वागत और सम्मान किया। निकट मनी रामदास छावनी प्रमोद वन अयोध्या। विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया भंडारे में पूरी सब्जी बूंदी व ठंडाई का भक्तों ने खूब आनंद लिया भंडारे के आयोजन करता रवि पांडे कथा व्यास राधेश्याम शास्त्री जी मनीरामदास छावनी रवि पांडे ने बताया कि यह प्रसाद वितरण हनुमान जी महाराज की कृपा से पिछले कई वर्षों से ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को विशाल भंडारा होता है आगे भी हनुमान जी महाराज की इच्छा से होता रहेगा इस अवसर पर तीर्थ रोहित समाज के अध्यक्ष राजेश महाराज, संजय पांडे रंजीत पांडे बबलू पांडे दयाशंकर पांडे पार्षद महेंद्र शुक्ला स्वर्गद्वार समस्त भक्तगण मौजूद रहे।