अंबेडकर नगर जून जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलो तथा कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा पंच स्थानीय चुनाव कार्यालय, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, सूचना विभाग, संयुक्त कार्यालय, स्थानीय निकाय अनुभाग कार्यालय नजारत कार्यालय, ट्रेजरी, चकबंदी कार्यालय, खनन विभाग तथा आपदा कार्यालय सहित अन्य पटलो का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह समय से कार्यालय में उपस्थित रहे व 10:00 बजे से 12:00 बजे तक आमजन की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें, अन्यथा की दशा में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय की साफ सफाई, फाइलों की रख रखाव तथा अधिकारी/ कर्मचारी की उपस्थिति तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया कि कार्यालय की नियमित साफ सफाई कराए। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि समस्त अधिकारी/ कर्मचारी कार्यालय में समय से उपस्थित रहे तथा अपने पदीय दायित्तों का निर्वहन करे। जिलाधिकारी द्वारा चकबंदी अधिकारी न्यायालय पर उपस्थित वादकारियो से भी वार्ता की गई ।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी दयाशंकर पाठक, वरिष्ट कोषाधिकारी बृज लाल , जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा अन्य अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित है।