ग्रामीण ने टेंपो रुकवा कर देखा तो उसमें चार बोरा संदिग्ध हालत में मांस मिला पूछने पर सही जवाब न मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी। संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मौके पर बजरंग दल के संयोजक मनमोहन त्रिपाठी व हिंदू गौ रक्षा प्रमुख स्नेहा पांडे की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर मांस को कब्जे में लेने और पकड़े गए युवकों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों की देखरेख में पकड़े गए युवको सहित टेंपो भरा चार बोरा मांस पुलिस चौकी हनुमानगंज लाया गया जहां पर लोगों से पूछताछ की जा रही है। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार भी पशु विभाग की टीम को बुलाकर मांस को परीक्षण हेतु भेज दिया गया जांच के उपरांत यदि गौमांस निकला तो पकड़े गए युवको के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस चौकी पर भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी रुधौली भी मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया और पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। आपको बताते चलें रूधौली थाना क्षेत्र में कुछ वर्ष पूर्व भी गो तस्करों को पड़ककर कार्यवाही की गई थी।लोगों ने बताया कि पकरी जई गांव के रास्ते लोग वॉल्टरगंज थाना क्षेत्र के जमदा शाही गांव में गौमांस को बेचने का कार्य जोरों पर चलाता है।