बस्ती। जून उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में लालगंज थानाक्षेत्र के पसड़ा गांव निवासी एक व्यक्ति किराए पर मिक्सर मशीन लेने के नाम पर ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित मनोज कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि दो लाख रुपये पर भाड़े पर देने की डील को पार्टी के केनरा बैंक शाखा कानपुर में दो अलग-अलग किस्तों में एडवांश एक लाख रुपये जमा कर दिया। इसके बाद मिक्सर मशीन नहीं पहुंचने पर आरोपी हेमन्त गोला निवासी इंदिरा नगर रेलवे कालोनी राउरकेला, उड़ीसा के मोवाइल पर सम्पर्क किया तो उसका फोन बंद पाया गया। उसी के दूसरे मोबाइल नंबर पर जब सम्पर्क किया तो दूसरी ओर से गाली व जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर हेमन्त गोला समेत तीन के खिलाफ जालसाजी कर धन हड़प लेने का मुकदमा लिखिया पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।