बस्ती। जून उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों के सात गांवों में हुई मारपीट की घटनाओं में पुलिस ने 24 लोगों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की है। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के ग्राम परसालाल शाही में मंजू चौधरी पर गांव के ही सुरेन्द्र, विकास व सरोजनी ने हमला कर घायल कर दिया। दुबौलिया थानाक्षेत्र के खुशहालगंज में आमीना खातून की उसके गांव के ही विपिन सिंह, जुग्गी, रोशन व मुरारी ने मिल कर पिटाई कर दी। मुण्डेरवा थानाक्षेत्र के सिकरा पठान गांव में राकेश कुमार त्रिपाठी को गांव के ही शमशाद खान, मो. कलीम व नौशाद ने एक राय होकर मारपीट कर घायल कर दिया। सोनहा थानाक्षेत्र के कोल्हुई गांव में शायरा खातून को उसके गांव के ही मो. इलयास, सना, हीना व साजरा खातून ने मिल कर पिटाई कर दी। लालगंज थानाक्षेत्र के रैनिया गांव में विजय लक्ष्मी को उसके गांव के ही रामरतन व साहेबराम ने मिलकर पिटाई कर दी। पुलिस समस्त घटनाओं की जांच पड़ताल आरम्भ कर दी है।