कोचिंग टीचर से प्रताडि़त युवती ने की थी आत्महत्या

इंदौर – लसुडिय़ा थाना क्षेत्र में युवती द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने कोचिंग टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि छह मई 2023 को लसुडिय़ा थाना क्षेत्र स्थित टेन इलेवन होटल के कमरा नंबर 307 में एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को होटल से सूचना मिली थी कि ईशा जैन पति संभव जैन एक दिन पहले ही होटल में कमरा नंबर 307 में आकर रुकी थी। होटल संचालक द्वारा जब चेकआउट के समय कमरे में फोन लगाया तो फोन नहीं उठाया गया। जिसके बाद अनहोनी का अंदेशा होने पर होटल संचालक द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची लसुडिय़ा थाना पुलिस ने होटल के रूम नंबर 307 का दरवाजा तोड़कर युवती के शव को बाहर निकाला। होटल के रूम में काफी मात्रा में पॉइजन पाउडर फैला हुआ था। परिजनों द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद जांच में सामने आया कि, कोचिंग टीचर लंबे समय से शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था। जिससे तंग आकर युवती ने होटल के कमरे में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। इमली बाजार की रहने वाली मृतिका ईशा पति संभव जैन की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। वहीं पुलिस अब आरोपी कोचिंग टीचर से पूछताछ कर रही है। युवती की मौत के बाज परिवारवालों नेक एक कोचिंग टीचर पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि ईशा एक कोचिंग क्लास टीचर के लगातार संपर्क में थी और वह दस वर्षों से उनकी पहचान थी। उसी ट्यूशन टीचर के कारण ईशा की सगाई भी टूट चुकी थी। सगाई टूटने के बाद परिवार वालों ने दबाव डालकर ईशा की शादी की थी। शादी के दो माह बाद ही दोनों का विवाद होने लगा। शादी के बाद भी कोचिंग संचालक लगाकार उससे मिलता रहा था। कोचिंग संचालक से परेशान होकर उसने होटल के कमरे में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।

अनिल पुरोहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *