महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या प्रभु श्री राम की नगरी में संत तुलसीदास घाट पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर जय माँ सरयू फोटोग्राफर समिति के द्वारा हजारों भक्तों ने कार्यक्रम में शामिल होकर भोजन प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम को सफल बनाया। वहीं दूर दराज से आये तीर्थ यात्री भी इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ मिलकर प्रसाद लेने पहुंचे। कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शम्भू नाथ झा, अमरनाथ जयसवाल, आदर्श कुमार,मनीष कुमार, सूरज गुप्ता, संतोष कुमार, सत्य नारायण, राज चौहान, भोला मोदनवाल, नीरज तिवारी, अंकित मोदनवाल, विष्णु तिवारी, आलोक कुमार, दुर्गा पांडे, दीपक सिंह, मनोज कुमार निषाद , भोलेनाथ गुप्ता, मुकेश यादव आदि लोग शामिल रहें।