बिहार में इसबार गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिला है. लू लगने से 17 लोगों की मौत हो गई है आपको बताते चलें कि प्रैल महीने में ही आसमान से अंगारे बरसने शुरू हो गए जो अभी तक जारी है. अलगे 72 घंटे के लिए घातक लू का अलर्ट कई जिलों में जारी किया गया है. औरंगाबाद में गर्मी और तापमान ने सारे रिकॉर्ड इसबार तोड़े हैं. लोग राह चलते हुए दम तोड़ रहे हैं. औरंगाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में लू व गर्मी से कम से कम पांच लोगों की मौत होने की सूचना है.