बस्ती। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती में कार्यरत जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय ने
नेशनल ट्रेनिंग सेंटर पचमढ़ी मध्य प्रदेश में सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट का प्रशिक्षण पूरा करने के उपरांत अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि संयुक्त निदेशक एस एस राय के नेतृत्व में संपन्न हुआ सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट कोर्स अत्यंत ज्ञानवर्धक और रुचिकर रहा, प्रताप शंकर पाण्डेय के सहायक लीडर ट्रेनर कोर्स में प्रतिभाग करने पर एडल्ट रिसोर्स डॉ हरेन्द्र प्रताप सिंह, एडल्ट रिसोर्स गाइड डॉ सुरभि सिंह, स्काउट कमिश्नर हरिओम बंसल, गाइड कमिश्नर संधिला चौधरी, सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त बस्ती मंडल नौशाद अली सिद्दीकी, हेडक्वार्टर कमिश्नर गाइड मुस्लिमा खातून, सहायक कमिश्नर स्काउट डॉ बृजेश पासवान, कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, जिला सचिव डॉ कुलदीप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पांडेय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट भूपेश कुमार सिंह, डीओसी गाइड संगीता प्रजापति, स्काउट मास्टर राजेश कुमार आर्य, काउंसलर आदर्श मिश्रा, विजय कुमार, प्रमोद कुमार, अश्विनी श्रीवास्तव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।