महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या विस्थापित व्यापारियों को विकास प्राधिकरण द्वारा बिना ब्याज के बीस साल के किश्त पर दुकान निर्गत किये जाने पर विस्थापित व्यापारियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है। विस्थापित व्यापारी अजय साहू ने कहा मेरी चार पुश्त की दुकान रामपथ चौड़ीकरण में चली गयी थी जो एक लाख रूपया मुवाअजा मिला वह भी इन बीते डेढ़ सालो मे खा पीकर खत्म हो गया परिवार का खर्चा नही चल रहा था विकास प्राधिकरण का उपरोक्त निर्णय स्वागत योग्य है। व्यापारी नेता नन्द कुमार गुप्ता ने कहा यह व्यापारीयों के संघर्ष एवं फैज़ाबाद के लोकप्रिय सांसद वा सपा नेता अवधेश प्रसाद के जीत का सुखद परिणाम है। श्री गुप्ता ने कहा कि अभी बहुत से बहुत से विस्थापित दुकानदारों को अभी भी एलाटमेंट लेटर नहीं मिला है व बहुत से विस्थापितों की दुकान जबरिया मानक से ज्यादा जमीन लेने से चली गयी है आदि उपरोक्त समस्याओं को लेकर बचे विस्थापितों को न्याय दिलाने के लिए जल्द एक प्रतिनिधि मंडल उच्च अधिकारीयों से मिलकर ञापन देगा।