अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के विस्तार के संबंध में सौपा ज्ञापन, भवनो को बचाने का आग्रह

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। मोहल्ला नोनहटिया, कनीगंज मौजा बादफरहद बक्श, काजीपुर चितावा, जलवानपुरा, बरहटा उपरहार, बाग बिजेशी के लोग विस्थापित होने जा रहे हैं इसी को लेकर के वहां के स्थानीय लोग अयोध्याधाम विकास समिति के तत्वावधान में नरेंद्र प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा।महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने अधिग्रहण से प्रभावित नागरिकों की समस्या को सुनते हुए तत्काल जिलाधिकारी महोदय से वार्ता करते हुए कहा कि रेल प्रशासन तथा स्थानीय निवासियों से समन्वय बनया जाय। जिससे कम से कम आबादी प्रभावित हो।
ज्ञापन में विस्तार से समस्या को बताते हुए बताया गया कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-3 के दक्षिण में स्थित है। हम प्रार्थीगणों ने जीवन की विविध चुनौतियों का सामना करते हुए अपने परिवार के भरण-पोषण एवं सुख सुविधा की दृष्टि से अपने जीवन भर की कमाई एवं परिधन से अपने जीवनयापन हेतु आवास का निर्माण कराया है एवं मूल निवासी की तौर पर काविज है।विगत पाँच वर्षों से रेलवे विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उपर्युक्त मौज के बाशिंदों की भूमि एवं भवनों की पैमाईश व नाप जोख की जा रही है और रेलवे स्टेशन अयोध्या की सीमा से आसपास की खुली एवं आबादी की जमीन का चिन्हांकन किया जा रहा है‌ और मालूम हुआ है कि उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से उक्त समस्त भूमि का अधिग्रहण कर रेलवे के विस्तार की योजना क्रियान्वित की जा रही है।
दिनांक 10.06.2024 को भारत सरकार के गजेटियर के माध्यम से प्रर्थीगणों की भूमि‌ अधिग्रहण को सूचना प्रकाशित की गयी है। उक्त सन्दर्भ में निवेदन करना है कि राष्ट्रीय विकास के दृष्टिगत अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन के विस्तार की आवश्यकता हो सकती है परन्तु रेलवे के विस्तार के विविध आयामों पर पुनर्विचार करते हुए सम्बन्धित विकास परियोजना में कतिपय सशोधनों को स्थान देकर अधिग्रहीत की जाने वाली भूमि पर बसी आबादी के भवनों को बचाते हुए विस्तार को 100 मीटर आगे बढ़ाने हेतु आग्रह है जिससे अधिकांश आबादी उजड़ने से बच सके और नोनहटिया में 100 मीटर आगे निष्प्रयोज्य पड़ी नजूल की भूमि एवं खेती की भूमि का प्रयोग किया जा सकता है। जिससे विकास का मन्तव्य भी पूर्ण हो सकता है एवं हम प्रार्थीगण के घर उजड़ने से भी बच सकते हैं।आपसे अनुरोध है कि आप अपने प्रभाव का प्रयोग करते हुए उससे इस विषय पर समोचित निर्णय कराने का कष्ट करें। आपकी महान कृपा होगी।अयोध्याधाम समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास शास्त्री के अनुसार भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का पालन करते हुए बिना 70 प्रतिशत पीड़ित आबादी की सहमति से सरकार को जमीन का अधिग्रहण नहीं करना चाहिए।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास शास्त्री, पार्षद विनय जायसवाल, एडवोकेट गणेश दत्त पांडे, हरिनाथ यादव, मनोज सोनकर, महंत शत्रुघ्न दास, नीरज पांडे, अनिल सिंह, शीतला प्रसाद दुबे, किशोरी लाल शर्मा, अनुराग वर्मा, शुभम वर्मा, राघवेश पांडे, रामकृष्ण गुप्ता, दिनेश श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *