अम्बेडकर नगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग 19 जून से 22 जून तक सीबी सिंह लॉ कॉलेज अम्बेडकरनगर में संपन्न हुआ जिसमें एबीवीपी अम्बेडकरनगर जिले में परिवर्तन अम्बेडकरनगरपूर्व जिला संयोजक आकाश पाण्डेय को अयोध्या विभाग संयोजक बनाया गया। डॉ शशांक मिश्रा असिस्टेंट प्रोफेसर बी.एन.के.बी को अम्बेडकरनगर जिला प्रमुख बनाया गया ज़िला सह प्रमुख डॉ शशि सिंह, ज़िला संयोजक के रूप में बीके श्रीवास्तव विज्ञेश श्रीवास्तव, सह संयोजक पुनीत दूबे, जिला संगठन मंत्री अभिनव सिंह, को बनाया गया, वर्ग में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजशरण शाही, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव, अयोध्या विभाग संगठन मंत्री अमन मिश्रा, प्रांत एसएफडी संयोजक अतुल सोनी, आदि मौजूद रहें।