कृषि एवं जल संसाधन के क्षेत्र में आकांक्षात्मक विकासखंड भीटी का प्रदेश में पहला स्थान

अंबेडकर नगर – माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश के आकांक्षात्मक विकास खंडों की वार्षिक प्रगति की समीक्षा की और ओवर आल डेल्टा रैंकिंग और विषय गत क्षेत्रवार डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विकास खंडों को पुरस्कृत करने के निर्देश दिए।प्रदेश के 100 आकांक्षात्मक (पिछड़े) विकास खंडों की मार्च 2022 से मार्च 2023 तक की ओवरऑल डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विकास खंड को दो करोड़ रुपये और विषयगत क्षेत्रवार डेल्टा रैंकिंग में प्राप्त करने वाले को 60 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। जिसके क्रम में विषय गत क्षेत्रवार डेल्टा रैंकिंग में कृषि एवं जल संसाधन में जनपद अंबेडकरनगर का भीटी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।100 आकांक्षात्मक विकासखंडों में स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन वित्तीय समावेशन तथा आधारभूत संरचना क्षेत्र के 75 इंडिकेटर पर जारी सुधारात्मक प्रयास पिछड़े क्षेत्रों का कायाकल्प करने वाले सिद्ध हो रहे हैं।पिछड़े 100 आकांक्षात्मक विकासखंडों के चयन कर इनके सामाजिक आर्थिक सुधार के लिए विशिष्ट प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास तथा आधारभूत संरचना के विविध मानकों पर इन आकांक्षात्मक विकासखंडों के समग्र विकास के प्रयास किए जा रहे हैं।माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ओवरआल डाटा रैंकिंग और क्षेत्रवार डाटा रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विकास खंडों को आर्थिक प्रोत्साहन दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *