अनुराग लक्ष्य, 10 जून
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
कहते हैं कुदरत जब खुश होती है तो अपने अनमोल खजानों का पता देती है।
बीती शाम से पूरी रात कुछ ऐसे ही कुदरत ने अपनी रहमत बरसाई, जिसकी खुशनुमा बरसात ने मुंबई वासियों के जलते बदन को काफी राहत पहुंचाई। और लोगों ने इस बरसात का दिल खोलकर आनंद उठाया। कुछ लोगों को भीगती बरसात में सड़कों पर खुशी मनाते हुए भी देखा गया।
इस बरसात की सबसे बड़ी सौगात यह रही की पूरी मुंबई इस बरसात में सराबोर नज़र आई। मुंबई cst से लेकर बोरीवली दहशर तक यह बरसात नज़र आई। हर साल की तरह इस साल भी कुछ निचले इलाकों में पानी भर जाने की भी समस्या उत्पन्न हुई, जिससे कुछ राहगीरों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतें भी आईं। फिलहाल कल की बारिश ने मुंबई वासियों के झुलसते बदन को काफी राहत ओर सुकून पहुंचाया है। जिससे मुंबई की सरजमीन के साथ अब यहां की आवाम के दिल ओ दिमाग को भी ठंडा और हरा भरा कर दिया है।