इंदौर,जून । पुलिस ने ड्रग्स पेडलर्स के खिलाफ अभियान में पकड़े गए सौ से अधिक पैडलरों से पूछताछ में पता चला है कि दस से अधिक महिलाएं दो हजार ट्रीप के हिसाब से पैडलरों के साथ ड्रग्स लेने राजस्थान जाती हैं। अब उनकी तलाश है। पिछले सप्ताह पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। सौ से अधिक पैडलर पकड़े जा चुके हैं। एडीसीपी जोन-दो अमरेंद्र सिंह का कहना हे कि उनके जोन में 50 से अधिक पैडलरों को पकड़ा गया। इन लोगों से पूछताछ में कुछ राज पुलिस को पता चले हैं। पैडलरों ने बताया कि महिलाओं का किराए पर लेकर जाते थे।