मुजफ्फरपुर महोत्सव 2024 से बहराइच के पी के प्रचण्ड,रईस सिद्दीकी व बम्पर बहराइची सम्मानित किये गये

मुजफ्फरपुर बिहार की साहित्यिक संस्था “एम एस केशरी पब्लिकेशन” जिसकी संस्थापिका मुस्कान केशरी जी हैं। पब्लिकेशन द्वारा एकल पुस्तकें और साझा संकलन पुस्तकें प्रकाशित की जाती हैं और हर माह दो दिवसीय काव्यगोष्ठी, जुगलबंदी,साक्षात्कार और कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें देशभर के साहित्यकार सम्मिलित होते हैं और कार्यक्रम कों सफल बनाते हैं। इस बार 5 जून को ” मुजफ्फरपुर साहित्यिक महोत्सव ” का आयोजन किया लंगठ सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर बिहार में सम्पन्न हुआ। जिसमें देशभर के साहित्यकार सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को बिहार के सभ्यता, संस्कृति और परंपरा के अनुसार आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में एम एस केशरी पब्लिकेशन की संस्थापिका मुस्कान केशरी जी, प्रेरणास्त्रोत श्रीमती संध्या देवी, मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नगर आवास विभाग माननीय सुरेश शर्मा जी, विशिष्ट अतिथि लंगट सिंह काॅलेज के प्राचार्य, माननीय राज्यपाल द्वारा नामित विश्वविद्यालय सिंडीकेट सदस्य तथा बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक

आदरणीय प्रो ओपी राय जी, पाराशर हाॅस्पिटल के संस्थापक विजयेश पाराशर जी, 2023 में दुबई से मिसेज ग्लोबल विनर, 2021 में दुबई से मिसेज एशिया विनर और 2019 में दिल्ली से मिसेज इंडिया फोटोजेनिक फेस विनर रही सुचीता सिंह जी, ऑक्टोपाउडर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ इंजी हिमांशु हर्ष और पर्यावरण के सलाहकार सुरेश कुमार गुप्ता जी, राम चरित्र सिंह काॅलेज के प्राचार्य डाॅ फूलों पासवान मुख्य रूप से सम्मिलित हुए।देशभर के आमंत्रित साहित्यकारों *बहराइच उत्तर प्रदेश से *अब्दुल रफ़ी ख़ान बम्पर बहराइची, रईस सिद्दीकी बहराइची, पी.के* *प्रचण्ड,* को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र एवं मेमोनटो भेंट मुजफ्फरपुर महोत्सव 2024 एवार्ड भेंट कर सम्मानित किया गय। एम एस केशरी पब्लिकेशन की संस्थापिका मुस्कान केशरी जी सभी साहित्यकार का तहे दिल से धन्यवाद करती हैं। रईस सिद्दीकी बहराइची 7348161874

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *