ईद उल जुहा बकरीद तथा आगामी त्यौहार को सकुशल शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराये – जिलाधिकारी

अंबेडकरनगर –  ईद उल जुहा बकरीद तथा आगामी त्यौहार को सकुशल शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु हिंदू व मुस्लिम संप्रदाय के गणमान्य, मुस्लिम,हिंदू धर्मगुरु के साथ जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद का त्यौहार मनाए जाने को लेकर बुद्धिजीवियों से विचार विमर्श किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया। इसमें सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सभी संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। ताकि हर हाल में जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए त्यौहार को हर्शोल्लास के साथ संपन्न कराया जाए। इसमें आम जनता से भी जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील कि सांप्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक समरसता बनाए रखे। जिला प्रशासन आप सभी के सहयोग के लिए हमेशा तैयार है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने डीपीआरओ तथा ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण/ शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई पूर्व से करा लिया जाए। कुर्बानी देने के पश्चात अपशिष्ट पदार्थों को बड़े तथा गहरे गड्ढे में अच्छे से मिट्टी डालकर ढका जाए।निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं पेयजल आपूर्ति के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। त्यौहार के मद्देनजर चिकित्सा सुविधा चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। बकरीद का त्यौहार 29 जून 2023 को मनाया जाएगा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि भ्रामक खबर/अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।धार्मिक परिसर के बाहर साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा,मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा,समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना अध्यक्ष तथा हिन्दू,मुस्लिम संप्रदाय के धर्मगुरु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *