आज 5 जून 2024 बुधवार शाम 8 बजे से सखी सहेली परिवार में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गूगल मीट परिचर्चा हुई।जिसमे अध्यक्ष अर्चना श्रेया दीदी एवम सयोजिका शिखा पांडेय दीदी की। कार्यक्रम में अपने अपने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। प्रेरणा बुडाकोटी, ममता साहू,मेघा अग्रवाल,अनिता पुंडीर, शीतलादेवी कुलकर्णी, क्षिप्रा अग्रवाल, निवेदिता वर्मा, कृष्णा जोशी,नीलिमा,संगीता दीदी सब की प्रस्तुति एवम् उनका कथन सराहनीय रहा।आप सब दीदी से आग्रह है कि पर्यावरण के प्रति सजग हो एवम् दूसरे को भी प्रेरित करे।जन्मदिन एवम् शुभ अवसर पर पेड़ लगाए ।उपहार में भी पेड़ दे।आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ दे कर जाए।धरती को हरा भरा रखने में सहयोग करे। अंत में सखी सहेली परिवार से संस्थापक केशरी नंदन के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के इतिहास एवम वर्तमान जानकारी साझा की।सखी सहेली परिवार के समस्त दीदी का हार्दिक आभार इस आयोजन को सफल बनाने के लिये।
आपका भाई
ई केशरी नंदन
संस्थापक सखी सहेली परिवार