बस्ती । जिले भर के लोगों को चुनाव परिणाम का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं 8:00 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी
देशभर में हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम आज जारी होंगे। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के लिए एक एक पल चुनौतीपूर्ण बना हुआ है । लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण में मतदान हुआ। प्रत्याशियों की तकदीर ईवीएम में कैद है लेकिन सबका यही कहना है कि 4 जून को वोटों की गिनती के सत्ता पक्ष को जमीनी हकीकत मालूम हो जाएगी। वहीं सत्तापक्ष के नेता का कहना है
निश्चित रूप से मतदाताओं का आशीर्वाद बीजेपी को मिलेगा।
लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को फोरलेन पर मंडी समिति में होगी। इसके मद्देनजर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
एसपी ने सोमवार को रूट डायवर्जन संबंधी निर्देश जारी किए हैं। यह व्यवस्था मतगणना समाप्त होने तक लागू रहेगी।
बाहनों का रुट
– पालिटेक्निक चौराहा से समस्त प्रकार के वाहनों का डायवर्जन मतगणना समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा।
मतगणना क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ मतगणना कार्य में लगे वाहन ही यहां आ-जा सकेंगे। अतिआवश्यक सेवाओं वाले वाहनों का प्रवेश बडेवन चौराहे से होगा।