शॉर्ट सर्किट से पेपर में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में भी गर्मी का भीषण असर है  वर्तमान समय में गर्मी आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के सुयश पेपर मिल गनेशपुर में शनिवार को शार्ट- सर्किट से फैक्ट्री के इलेक्ट्रिकल पैनल में आग लग गई। फैक्ट्री में लगी भीषण आग को फायर विभाग के दमकल की दो गाड़ियों ने एक घंटे में काबू पाया। फैक्ट्री के इलेक्ट्रिकल पैनल में लगी और देखते ही देखते आग तेजी फैलते हुए पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में लेने लगी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की एक बाद दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। करीब एक घंटे की कोशिशों के बाद आग की लपटों पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन धुआं देर तक उठता रहा। आग किस वजह से लगी अभी इसकी जांच-पड़ताल चल रही है।अग्निशमन विभाग के शुरुआती आकलन के अनुसार लाखों रूपये से अधिक संपत्ति की क्षति बताई गई है। वहीं फैक्ट्री के मालिक व पूर्व एमएलसी मनीष जायसवाल ने 50 लाख की संपत्ति के नुकसान होने की बात कही है। फैक्ट्री के कर्मचारी के मुताबिक आग शार्ट-सर्किट से बताई जाती है। कहा जा रहा है कि सुबह सवा नौ फैक्ट्री से धुआं निकलता रहा। सुलगती आग पर काबू पाने और आग भड़कने से रोकने के लिए सुबह के समय भी पानी डाल कर दमकल की गाड़ियों ने कूलिंग की।आग की भयावहता को देखते हुए तत्काल दो गाड़ियां और मंगाई गईं। अग्निशमन अधिकारी पीपी मिश्र ने बताया कि आग लगने की सूचना फैक्ट्री इंचार्ज अनुराग तिवारी की ओर से सुबह सवा नौ बजे दी गई थी और पहले एक गाड़ी को आग पर काबू करने के लिए भेजा गया। लेकिन, आग की भयावहता को देखते हुए मौके पर एक और गाड़ी को भेजा गया। दमकल वाहन ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एफएसओ का कहना है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मगर दमकल कर्मियों की तत्परता ने बड़े हादसे को टाल दिया गया। आग की लपटों पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन धुआं देर तक उठता  रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *