अनुराग लक्ष्य, 1 जून
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता।
ई है मुंबई नगरिया तू देख बबुआ, यहां कब किसके साथ क्या हो जाए कोई नहीं जानता। कभी अपनी सफलता के लेकर तो कभी धोखा धडी को लेकर।
अब ताज़ा अपडेट यह निकलकर आ रही है कि संडाउन इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सौरव गुप्ता ने कहा कि 2016 में उन्होंने सनी देओल के साथ अपनी फिल्म के लीड रोल के लिए सनी देओल को चार करोड़ रुपए की डील साइन की थी ।
अब इस चार करोड़ रुपए की डील में फेर बदल को लेकर सनी देओल से संबंध खराब होते दिखाई दे रहे हैं। निर्माता सौरव गुप्ता ने आगे कहा कि साल 2023 में सनी देओल ने उनकी कंपनी के साथ फर्जी एग्रीमेंट किया था।
फिल्म निर्माता सौरव गुप्ता ने सनी देओल पर यह भी इल्जाम लगाया कि जब हमने एग्रीमेंट पढ़ा तो सनी ने बीच के पेज को बदल दिया और फीस की रकम चार करोड़ रुपए की जगह आठ करोड़ कर दी। निर्माता ने सनी देओल की इस हरकत से जालसाजी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।