महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या l समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर अहिल्याबाई होलकर की 299 जयंती मनाई गई । समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर सदैव अपने राज्य और वहां के लोगों के हित में कार्य किया उनकी कार्यप्रणाली बहुत ही सुगम एवं सरल रहा है उन्होंने अपने राज्य के लोगों के साथ बड़े प्रेम पूर्वक एवं दया के साथ व्यवहार किया । अहिल्याबाई होलकर कई युद्ध में अपनी सेना का नेतृत्व किया और हाथी पर सवार होकर वीरता के साथ लड़ी वे मालवा प्रांत की महारानी थी । अहिल्याबाई होल्कर ने समाज की सेवा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया । उन्होंने समाज के लिए तमाम जनहित के कार्य किया ।
सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पार्टी कार्यालय पर सभी नेताओं ने उनके चित्र पर माला पहनाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके जीवन के संघर्षों के बारे में चर्चा की । इस अवसर पर मुख्य रूप से सपा प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव ओपी पासवान चौधरी बलराम यादव जिला सचिव अंसार अहमद बबन वरिष्ठ नेता बाबूराम गौड महंत अनिल मिश्रा राकेश चौरसिया पार्षद राम भवन यादव राम अजोर यादव राकेश चौरसिया विशाल यादव दिलीप रावत सुभाष पासी वंश देव पासवान सीताराम यादव रामपाल सुरेश पाल इश्तियाक खान आदि लोगों मौजूद रहे।