अनुराग लक्ष्य, 29 मई
सलीम बस्तवी अजीज़ी,
मुम्बई संवाददाता।
आर्थिक नगरी मुंबई को जहां एक तरफ सपनों की नगरी के लिए जाना जाता है वहीं दूसरी तरफ इसे हादसों के लिए भी जाना जाता है। कब कहां इंसान यहां किसी हादसे का शिकार हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही एक सनसनी खेज खबर डोंबिवली केमिकल फैक्ट्री से उठी धुएं और शोलो की शक्ल में।
डोंबिवली केमिकल फैक्ट्री में अचानक हुए विस्फोट में अब तक दस लोगों ने अपनी जान गंवाई और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए। पुलिस मीर्तकों की सही संख्या खोजने में जुटी हुई है।
क्योंकि मिर्तक शरीर इस तरह जल चुके हैं कि उनकी सही सही शिनाख्त करने में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह हादसा डोंबिवली केमिकल फैक्ट्री के एमआईडीसी के फेज 2 में इस्थित अमूदान केमिकल में बॉयलर के फटने की वजह से हुआ।