बस्ती – उत्तर प्रदेश में जिला बस्ती के थाना छावनी पुलिस ने माननीय न्यायालय के आदेस के अवहेलना करने वाले जिला बदर अभियुक्त मुकेश पुत्र स्वर्गीय चैतू साकिन उड़गईया छावनी बस्ती को मुखबिर खास की सूचना पर राम जानकी तिराहा ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
गिरफ्तार व्यक्ति के विवरण में मुकेश पुत्र स्वर्गीय चैतू साकिन उड़गईया छावनी बस्ती (पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 137/24 धारा 10 उ0प्र0 गुंडागर्दी नियंत्रण अधि0 1970 थाना छावनी बस्ती)
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम के विवरण में प्रभारी निरीक्षक छावनी राजेश कुमार तिवारी जनपद बस्ती , उ0नि0 कृष्ण कुमार साहू थाना छावनी बस्ती , का0 अभिमन्यु शर्मा, का0 शिवकेश सिंह थाना छावनी बस्ती आदि।