बस्ती। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय महरीपुर की सहायक अध्यापिका अनुसरना सिंह के नेतृत्व में योगाभ्यास का अभ्यास कर योग के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जा रही है विद्यालय के परिसर में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया छात्रों एवं अभिभावकों के साथ उल्लास पूर्वक योग दिवस मनाया गया अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने की अपील की गई बच्चों के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया बच्चों ने चढ़ बढ़ कर भाग लिया बच्चों को भी पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार मिलते ही बच्चों के चेहरे खिल गए । इस अवसर पर डॉ अपराजिता मिश्रा सहायक अध्यापक , नर्मदा देवी विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष , सोना देवी रसोईया, रीता देवी रसोईया एवं अन्य अभिभावक गण उपस्थित रहेंगा ।